
गूगल अपने 19वें जम्दिन को विशेष अंदाज में मना रहा है। साथ ही गूगल आपके लिए सरप्राइज भी लाया है। दरआल गूगल अपने डूडल के साथ अलग और रोचक अंदाज में बर्थडे मना रहा है। साथ ही गूगल के डूडल में आपके लिए 19 सरप्राइज हैं।
• अगर आपने ब्राउज़र में कई टैब ओपन कर रखे हैं और आप किसी एक ख़ास टैब बंद नहीं करने चाहते तो उस टैब पर माउस से राइट क्लिक कर Pin Tab ऑप्शन चुने वो टैब आपका फिक्स हो जाएगा।
• अगर आप बिना कैलकुलेटर के जोड़ बाकी गुना भाग करना चाहते है तो अपने क्रोम ब्राउज़र के एड्रेस बार में बड़ी आसानी से कर सकते हैं। जैसे अगर आप लिखेंगे 5+8 तो बिना एंटर प्रेस करे ही क्रोम आपको उसका उत्तर दे देगा।
• file:///C:/ क्रोम ब्राउज़र के एड्रेस बार में लिखकर एंटर करें आपके कंप्यूटर की डायरेक्टरी ओपन हो जाएगी जहां से आप कंप्यूटर की किसी भी फाइल तक जा सकते हैं।
• आप जिस भी फाइल को प्ले करना चाहते हैं उसे ड्रैग कर क्रोम ब्राउज़र पर ड्राप कर दें ये मीडिया प्लेयर की तरह आपकी फाइल प्ले कर देगा।
• क्रोम ब्राउज़र पर डाउनलोड की हुई फाइल को आप ड्रैग कर अपने कंप्यूटर में मन चाही जगह ड्राप कर सेव कर सकते हैं।
• अगर आपके पास कोई pdf रीडर नहीं है और आप pdf फाइल को पढ़ना चाहते हैं तो उस फाइल को ड्रैग कर क्रोम ब्राउज़र पर ड्राप करें।
कुछ गूगल एक्सटेंशन जो निश्चित ही आपके काम आयेंगे.
स्ट्रिक्ट वर्कफ़्लो
पढ़ाई करते समय कुछ मल्टीमीडिया वेबसाइट्स से आपका ध्यान भंग हो जाता है. ये एक्सटेंशन आपको इससे बचायेगा. इससे आपका नेट 25 मिनट के लिए बंद हो जायेगा और आपका ध्यान भंग नहीं होगा.
मेमोराइज
आप अपने प्रश्न को इस एक्सटेंशन में डाल सकते हैं और टाइम भी फीड कर सकते हैं कि इसका जवाब आपको कब चाहिए. यह आपको याद दिला देगा कि आप नेट पर क्या देख रहे थे.
रिडेब्लिटी
यह एक्सटेंशन ऐसी वेबसाइट्स को क्लीन कर देता है, जिनमें एड, विड्थ आदि होते हैं, इससे आपका सर्च रिजल्ट फिल्टर होता है और आपको बेहतर साइट रिजल्ट्स मिलते हैं. गूगल डिक्शनरी भी आपके गूगल एक्सटेंशन में होना चाहिए. इससे कोई भी शब्द आसानी से ढूंढ़ा जा सकता है.
क्लास का शेड्यूल निर्धारित कर सकते हैं स्टूडेंट्स
माय स्टडी लाइफ एक्सटेंशन से स्टूडेंट्स अपनी क्लास, असाइनमेंट, टेस्ट और एक्जाम आदि शेड्यूल व निर्धारित कर सकते हैं. यह आपके असाइनमेंट का ओवरव्यू देगा और यह आपको स्क्रीन मैसेज और साउंड से बतायेगा. स्टे फोकस्ड यह एक्सटेंशन आपको वेबसाइट पर विजिट का एक निश्चित समय देता है. यह लिमिट क्रॉस होने पर वह साइट आपके यहां ब्लॉक हो जाती है. लाइट शॉट एक्सटेंशन से आप कांटेंट का किसी भी एंगल से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
Post a Comment