Tuesday, August 1, 2017

कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे बदले How to change IP Address of Computer


नमस्कार, दोस्तों में आपका तकनीकी दोस्त पवन शर्मा हमारे टेक्निकल ब्लॉग स्मार्ट नॉलेज सेंटर में आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ आज में अपनी इस ब्लॉग के माध्यम से आपको बताऊंगा की 'कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे बदले'
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे की इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (या IP एड्रेस) यह एक मेथड या प्रोटोकॉल है, जिसके द्वारा डाटा इंटरनेट पर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर भेजा जाता है।
आजकल कई वेबसाइटें यूजर के डिवाइस का आईपी एड्रेस अपने पास रखतीं हैं जिसका उपयोग वो यूजर की भौगोलिक स्थिति जानने में करती हैं,
दोस्तों अगर आपका आईपी एड्रेस हैकरों के हाथों में चला जाये तो आपकी गोपनीयता को खतरा पहुंच सकता हैं,
तो चलिये जानते है की  कंप्यूटर और मोबाइल का आईपी एड्रेस कैसे बदलते हैं


#कंप्यूटर के लिए
सबसे पहले अपने कंप्यूटर के "गूगल क्रोम ब्राउज़र" में जाये और वेबस्टोर ओपन कीजिये या फिर यूआरएल बार में https://chrome.google.com/webstore टाइप करें
अब आपके सामने गूगल वेबस्टोर ओपन होगा आप यहाँ दिये गए सर्च बार में "browsec" सर्च करें
अब आपके सामने कई एक्सटेंसन जायेंगे इनमे से सबसे ऊपर रहे एक्सटेंशन को गूगल क्रोम में ऐड या इनस्टॉल करें
इस एक्सटेंसन को गूगल क्रोम में जोड़ने के पश्चात आपको यूआरएल बार के समीप Browsec एक्सटेंशन का आइकॉन नज़र आने लगेगा बस इस पर क्लिक करें और "Protect me" बटन पर क्लिक करे

बस इतना करने के बाद अब आपके कंप्यूटर का आईपी एड्रेस बदल गया है।


#एंड्रॉइड स्मार्ट फोन के लिए 
अगर आप अपने एंड्रॉइड स्मार्ट फोन का आईपी एड्रेस चेंज करना चाहते है तो अपने एंड्रॉइड फोन के गूगल प्लेस्टोर में जाये और "browsec" सर्च करें 
अब आपके सामने कई ऐप  जायेंगे इनमे से सबसे ऊपर  रहे ऐप को इनस्टॉल करें
आप इस ऐप का आइकॉन वीडियो में देख सकते है

जानकारी के लिए आपको बता दूँ की आईपी एड्रेस चेंज करने के लिए सबसे बेस्ट यूटिलिटी TOR  है
पर इसका इंटरफेस जटिल होने के कारण इसको यूज़  करना काफी कठिन हो जाता है
"browsec" यूटिलिटी का यूज़ करके आप सिर्फ़ एक क्लिक करके अपने कंप्यूटर और स्मार्टफोन का आईपी एड्रेस चेंज कर सकते है 
अतः आपके अनमोल समय और सुविधा को देखते हुए में आपको "browsec" यूटिलिटी का यूज़ करने की सलाह दूँगा। 



Post a Comment

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search