Monday, July 31, 2017

कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाये Speed Up Your Computer Without Using Any Software

कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाये 

Speed Up Your Computer Without Using Any Software  



दोस्तों वैसे तो आज कल कई ऐसे सॉफ्टवेयर आ गए ह जो दावा करते है, की उन्हें इनस्टॉल करने के बाद आपका कंप्यूटर सुपर कंप्यूटर के समान स्पीड देगा। 
हो सकता है की आपने ऐसे सॉफ्टवेयरो का उपयोग भी किया हो पर आज जो ट्रिक में आपको बताने जा रहा उस ट्रिक को जानने के बाद आप को किसी भी स्पीड बूस्टर सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल या डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी जो की कंप्यूटर की स्पीड बढ़ने के बजाये कंप्यूटर की रैम पर दबाव डालते है। 

तो चलिये जानते है की अपने कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाए वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद लिए ,  

सबसे पहले डेस्कटॉप पर जाये और राइट क्लिक करे फिर NEW टैब में Text Document पर क्लिक करे।

Text Document को ओपन करे और उसमे "FreeMem=Space(64000000)" टाइप करे।

इसके पश्चात इस फाइल को जब आप Speed Booster.vbs के रूप में सेव करेंगे तो एक स्क्रिप्ट फाइल का निर्माण होगा जो की ऐसी दिखाई देगी।
दोस्तों जब भी आप इस फाइल को ओपन करेंगे तो आपके कंप्यूटर की रैम साफ हो जाएगी जिससे की आपके कंप्यूटर की स्पीड काफी हद तक बढ़ जाएगी।

*** मित्रो याद रहे की ये एक स्क्रिप्ट फाइल है, ना की कोई सॉफ्टवेयर अथार्त रैम को क्लीन करने का कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात ये स्क्रिप्ट फाइल आपके कंप्यूटर रैम के प्रोसेस में से निकल जाती है और आपके कंप्यूटर की रैम पर दबाव नहीं डालती  है जो की किसी सॉफ्टवेयर के द्वारा संभव नहीं है।  ***








Post a Comment

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search