Sunday, October 8, 2017

10 intresting things you can actually do on google, youtube, paint and more

आज हम इसी तरह के कुछ हैक्स की बात करने वाले हैं जो आपके काम भी आएंगे और बेहद मजेदार भी हैं। तो चलिए देखते हैं कि गूगल, यूट्यूब और फोटो एडिटिंग के बारे में आपको क्या नहीं पता है।


#1

फोटो एडिट करने के लिए पेंट का इस्तेमाल सभी करते हैं लेकिन क्या कभी बिना फोटो को डाउनलोड किए फोटो एडिट की है। नहीं! तो अब करें। जो फोटो एडिट करनी है उसका URL पेंट में सीधे पेस्ट कर दें।

#2

गूगल सर्च पर सर्च करते करते बोर हो रहे हैं तो ये लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज़। अपने गूगल सर्च पर Atari breakdown सर्च करें और अपने बचपन की यादें ताजा करें।

#3

फोटोशॉप को एडिटिंग के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। यदि आप ऑनलाइन फोटो एडिट करना चाहते हैं तो Sumopaint.com पर जाकर एडिट कर सकते हैं। यह फोटोशॉप का ही ऑनलाइन वर्जन है।

#4

डेस्कटॉप पर काम करते हुए फोन से डिस्टर्ब होता है या कोई जरुरी नोटीफिकेशन छूट जाता है तो लीजिए Pushbullet.com, इस साईट पर आपको फोन के नोटीफिकेश और फोन नंबर आदि सभी मिलेंगे।

#5

यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो होते हैं जिनपर उम्र सीमा की पाबंदी होती है। यदि आप यूट्यूब पर कोई ऐसा वीडियो देखना चाहते हैं तो Youtube.com के आगे nsfw जोड़ दें।

#6

आपका रिमोट कंट्रोल काम कर रहा है या नहीं यह देखने के लिए किसी कैमरे की मदद ले सकते हैं। यदि कोई बटन प्रेस करने पर रिमोट में लाइट जलती है तो रिमोट ठीक है।

#8

कई बार हमें ऐसे Image मिलती हैं जिनके ऊपर text लिखा होता है, लेकिन इसे एडिट करना मुश्किल होता है। Project Naptha एक ऐसा ब्राउज़र है जो आपको यह text एडिट करने की सुविधा देता है।

#9

कैलकुलेटर पर दिए गए बटन CE का मतलब जानते हैं? C जहां कैलकुलेटर पर सभी एंट्री को डिलीट कर देता है वहीं CE सबसे recent एंट्री को ही डिलीट करने के लिए होता है।

#9

इन दिनों सबसे पॉपुलर Gif है, चैट आदि सभी में यूज़र्स जिफ़ इस्तेमाल करते हैं। यदि आप किसी यूट्यूब के गाने को जिफ में बदलना चाहते हैं तो youtube.com के आगे Gif ऐड कर दें।

#10

सबसे काम का हैक है एंड्राइड डिवाइस मैनेजर, इसके जरिए आप अपने खोए हुए एंड्राइड फोन को भी ढूंढ सकते हैं। Android device manager के जरिए आप फोन से कुछ भी डिलीट कर सकते हैं, फोन साइलेंट पर हो तो भी रिंग कर सकते हैं।

Post a Comment

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search