Thursday, May 2, 2019

12th पास स्टूडेंट्स के लिए 3 बेहतरीन कैरियर विकल्प


12th पास स्टूडेंट्स के लिए एविएशन में 3 बेहतरीन कैरियर विकल्प 


अगर आपने अभी 12th पास की हैं और अब आप "आगे क्या करना हैं यह सोचकर चिंतित हैं" तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं ...

जैसा की आप सभी जानते हैं की आज के समय में सम्पूर्ण विद्यार्थी वर्ग कैरियर कॉम्पिटिशन में उतर गया हैं जिसके चलते लगभग हर छेत्र में नौकरियों का अभाव हैं

स्टूडेंट्स 12th के बाद बिना कुछ सोचें समझे या जानकारी के अभाव में कैरियर (कॉलेज स्टडी) को लेकर गलत निर्णय ले लेतें हैं जिसका परिणाम उन्हें जीवन भर भुगतना पड़ता हैं और आगे चलकर बेरोजग़ारी इत्यादि समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। 

हम इस आर्टिकल में ऐसे तीन प्रोफेशनल कोर्स के बारे में चर्चा करने वाले हैं जिनमे कॉम्पटीशन काफ़ी कम हैं तथा जिन्हें करने के बाद स्टूडेंट्स को बेरोजगारी जैसी समस्यों का सामना नहीं करना पड़ेगा

ये तीनो कोर्स एविएशन सेक्टर /उड्डयन जगत से सम्बंधित हैं 

एयर हॉस्टेस / कैबिन क्रू 




एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग




एयरलाइन पायलट






Post a Comment

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search