Friday, November 3, 2017

अब कर सकेंगे व्हाट्सऐप पर किसी भी भेजे गए मैसेज को डिलीट





दोस्तों जैसा की आपने पोस्ट के टाइटल में देखा की अब हम व्हाट्सऐप पर किसी भी भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। 
जी हां, यह बिलकुल सच है। 
पिछले महीने  व्हाट्सऐप पर 'डिलीट फॉर एवरीवन' फ़ीचर लॉन्च कर दिया गया है। उस समय चुनिंदा यूज़र के लिए यह फ़ीचर काम कर रहा था। लेकिन अब व्हाट्सऐप ने 'Delete for Everyone' फ़ीचर को सभी यूज़र के लिए आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। 
दोस्तों यह फ़ीचर एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज़ सभी के लिए जारी किआ गया हैं। 


इस फीचर को यूज़ लेने की कुछ शर्ते => 


  • यह फीचर तभी काम करेगा जब मैसेज भेजने और पाने वाले शख्स के पास व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल हो।

  • यूज़र किसी मैसेज को भेजने के सात मिनट बाद तक ही डिलीट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर सात मिनट से ज़्यादा वक्त होता है तो हर किसी के लिए मैसेज डिलीट करने का कोई तरीका नहीं बचेगा।



कैसे यूज़ में ले इस फ़ीचर को को : -



हर किसी के लिए मैसेज डिलीट करने के लिए व्हाट्सऐप यूज़र को उस चैट में जाना होगा जहां मैसेज डिलीट करना है। मैसेज को सेलेक्ट करें या फिर कई सारे मैसेज एक साथ भी सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिख रहे डिलीट ('ट्रैश आइकन) पर टैप करें और फिर  Delete for everyone का विकल्प चुनें।

नोट :- जिस मैसेज को हर किसी के लिए डिलीट कर दिया जाएगा उसकी जगह चैट में मैसेज पाने वाले को "This message was deleted" लिखा दिखेगा। इसी तरह अगर आपको किसी एक चैट में "This message was deleted" लिखा दिखता है तो इसका मतलब है कि मैसेज को डिलीट कर दिया गया है।


‘Delete for Everyone’ के अलावा, व्हाट्सऐप ने अपने लिए मैसेज डिलीट करने का विकल्प भी दिया है। इसके जरिए यूज़र अपने डिवाइस से उस मैसेज को डिलीट कर सकते हैं जिसे उन्होंने भेजा है या जिसे उन्होंने प्राप्त किया है। इस फ़ीचर से मैसेज पाने वाले शख्स की चैट में कोई बदलाव नहीं होगा। और उनकी चैट में मैसेज दिखता रहेगा।

नोट :- अभी भी इस फ़ीचर की बीटा टेस्टिंग (Beta app version 2.17.399) चल रही है। 

This was seen working in the WhatsApp Beta app version 2.17.399, but it looks like it could be a server-side rollout; others on that version don’t have the same functionality and WhatsApp hasn’t revealed exactly when it will appear for all users.


***दोस्तों अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी तो मुझे फॉलो करे और यदि आपके मन में कोई भी सुझाव या प्रश्न है तो कमेंट करें।***

Post a Comment

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search