Friday, October 20, 2017

बनाइये अपने कंप्यूटर को एंड्रॉइड बिना किसी एंड्रॉइड एमुलेटर (android-emulators) के








दोस्तों जरा सोचिए...अगर आपको अपने पीसी या लैपटॉप में आप आपके मनपसंद एंड्रॉइड ऍप उपयोग करने को मिल जाए या फिर आपका कंप्यूटर बिलकुल एंड्रॉइड बन जाये तो कितना बेहतर होगा।
शायद मेरे कई प्रिय पाठक सोच रहे होंगे की इस काम को तो हम Bluestacks सॉफ्टवेयर से भी कर सकते हैं तो में उन्हें बता दूँ की हां आप Bluestacks सॉफ्टवेयर की मदद से एंड्रॉइड ऍप अपने कंप्यूटर में तो रन कर सकते हैं पर इससे आपका कंप्यूटर बुरी तरह हैंग हो जाता हैं क्योंकि Bluestacks सॉफ्टवेयर के लिए रैम एवं प्रॉसेसर उच्च क्वॉलिटी का चाहिए।

नमस्कार, दोस्तों में आपका तकनीकी दोस्त पवन शर्मा हमारे टेक्निकल ब्लॉग स्मार्ट नॉलेज सेंटर में आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ आज में अपनी इस ब्लॉग के माध्यम से आपको बताऊंगा की आप अपने कंप्यूटर को एंड्रॉइड कैसे बना सकते हैं बिना किसी एंड्रॉइड एमुलेटर (android-emulators) के

इसमें आपकी मदद करेगा Remix OS, जी हां इस ओएस की बदौलत यूजर्स किसी भी पीसी में एंड्रायड एप रन करा सकेंगे।

आप इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इस लिंक की सहायता से डाउनलोड कर सकते है :-


http://www.jide.com/remixos-for-pc#downloadNow


दोस्तों Remix Os को इंस्टॉल करना नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से जान सकते हैं।









Post a Comment

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search