

अपने आई मैक को ऑन करने के लिए, पॉवर बटन को दबायें, जो की सामान्यतः इस प्रकार का होता हैं
. यह पावर बटन आई मैक के पीछे दायें कोने में होता हैं।
कुछ एप्पल आई मैक स्वतः ही ऑन / स्टार्ट हो जातें हैं जब उन्हें :-
- पावर सप्लाई से कनेक्ट किया जाता हैं
- कीबोर्ड का कोई भी बटन दबाया जाता हैं
- या फिर माउस या ट्रैक पैड को टच किया जाता हैं
एप्पल आई मैक को ऑफ करने का सबसे अच्छा तरीका एप्पल मेनू में जाकर शट डाउन बटन पर क्लिक करना हैं।
Post a Comment