Friday, October 12, 2018

कॉलेजो की वेबसाइट से हो रहा हैं स्टूडेंट्स का डाटा लीक, स्टूडेंट्स की गोपनीयता एवं सुरक्षा को ख़तरा


Students data leaks from colleges website, Threat to confidentiality and safety of students
कॉलेजो की वेबसाइट से हो रहा हैं स्टूडेंट्स का डाटा लीक, स्टूडेंट्स की गोपनीयता एवं सुरक्षा को ख़तरा

>>> हमारे दवारा जयपुर शहर में किये गए सर्वे से चौंका देने वाले तथ्य सामने आये <<<
privacy के लिए इमेज परिणाम

ये डाटा है - हैकर्स के लिए बड़ा उपयोगी 

हाल ही में किये गए एक सर्वे से हमें पता चला हैं की बड़े बड़े स्कूल तथा कॉलेजों की वेबसाइट बिना किसी साइबर सुरक्षा के चल रहीं है अपने आपको डिजिटल बताने वाले इन स्कूलों से जब हमने स्टडी कर रहे स्टूडेंट्स की डाटा गोपनीयता एवं सुरक्षा के बारे में प्रश्न किया तो उन्होंने वेबसाइट का हवाला देते हुए शब्द - प्रहार प्रारंभ कर दिया। उनके अनुसार वेबसाइट पर स्टूडेंट तथा शिक्षण संस्थान ही उनका उनका डाटा देख सकता हैं, परन्तु ऐसा होता नहीं है। 

हैकर्स के लिए ये डाटा होता है बड़ा कीमती 
जी हाँ हैकर्स स्टूडेंट्स के डाटा को हासिल कर कई मार्केटिंग कंपनीयो आतंकवादी तथा जासुसी संघटन इत्यादियों को काफी ऊँचे दामों में बेचते है।

Post a Comment

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search