Tuesday, January 16, 2018

Restaurant POS सिस्टम :- अगर आप एक रेस्टोरेन्ट या होटल चलाते है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें

Restaurant POS सिस्टम


अगर आप एक दुकान, रेस्टोरेन्ट या होटल चलाते है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें
नमस्कार दोस्तों में आपका तकनीकी दोस्त पवन शर्मा आपके लिए लाया हूँ ऐसी जानकारी जो आपके लिए काफ़ी फायदेमंद होगी।

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे की बड़े - बड़े रेस्टोरेन्ट एवं होटलो में जब भी आप कोई डिश (खाना) आर्डर करते है तो वो आपको उनके पास मौजूद टैबलेट या कंप्यूटर स्क्रीन में से आपकी पसंदीदा डिश सेलेक्ट (select) करने को कहते है और यदि आप एक से ज्यादा डिश ऑर्डर करते है तो उन सभी ऑर्डरों का बिल आपको एक साथ मिल जाता है। 
 रेस्टोरेन्ट एवं होटलो में इस कार्य को करने के लिए POS सिस्टम उपयोग किये जाते है 

POS सिस्टम के फ़ायदे 

अपनी दुकान और बिक्री को एक स्मार्टफोन या टैबलेट से प्रबंधित कर सकते है। 

अपनी बिक्री आसान और तेज़ बनाकर अपने छोटे व्यवसाय के लाभ में वृद्धि कर सकते है 

सूची (menu) प्रबंधन किया जा सकता है 

बिक्री एनालिटिक्स संभव है

दोस्तों आपकी सुविधा के लिए मैंने कुछ फ्री POS सॉफ्टवेयर की लिंक निचे दी हैं आप इन सभी POS सॉफ्टवेयर को निशुल्क उपयोग कर सकते हैं :-


1.  E-Hopper

2. Floreant POS

3. Imonggo

4. Loyverse POS


 ***धन्यवाद***



Post a Comment

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search