Saturday, December 9, 2017

Google Tez app क्या है – Tez app से रुपये 9000 कैसे कमाये




नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज की हमारी पोस्ट “Google Tez App क्या है और पैसे कैसे कमाए” पर

दोस्तों आप को यह जानकर ख़ुशी होगी कि Google ने अपनी खुद की Payment App लांच कर दी है यह Google की पहली UPI आधारित Payment App है Google ने इस से पहले अमेरिका में Online Transaction के लिए अपना Android Pay App लांच किया था जो कि अमेरिका में काफी पोपुलर बन चूका है इसी की तर्ज पर गूगल ने भारत में अपना पहला payment app लांच किया जिसके लांच करने के पहले ही दिन भारत में बहुत अच्छा रेस्पोंसे मिला और 50 हज़ार से ज्यादा Downloads किये गए तो आप इस से अंदाज़ा लगा सकते है कि ये कितनी तेज़ी से लोगो में पोपुलर हो रहा है


तो आज में इस पोस्ट में “Google Tez App” से पैसे कैसे कमाए जाते है के बारे में step by step बताने जा रहा हु Google Tez app क्या है?, Google Tez App में Account कैसे बनाये, Tez app से Bank Account कैसे जोड़े, और Google Tez app को Use कैसे करे तो ये सब आपको पहले जानना होगा तभी आप इस App से पैसे कमा पायेंगे अगर आप भी इस App से पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े

Google Tez app क्या है ?


Tez App एक UPI (Unified Payments Interface) आधारित Digital App है जिसकी मदद से हम किसी से भी पैसे की लेन-देन Instantly कर सकते है अगर हम किसी से इस अप्प के जरिये पैसे मंगवाते है तो वो डायरेक्टली हमारे अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाते है Tez app मोस्टली सभी बड़े बैंक को सपोर्ट करती है Dominos, Dish TV, PVR, Jet Airways जैसी सभी तेज़ अप्प को एक्सेप्ट करती है


Tez App कई सारी Regional Language जैसे – हिंदी, मराठी, कन्नड़, तेलगु, तमिल, बंगाली और गुजराती भी सपोर्ट करती है यह अप्प गूगल ने भारत में Digital Paymemt को आसन बनाने के लिए बनायीं है

Google Tez App में Account कैसे बनाये
गूगल तेज़ अप्प को Google Play Store से डाउनलोड करना होगा सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करे और सर्च बार में Google Tez App टाइप करे और इसकी app को इनस्टॉल करके ओपन पर क्लिक करे
जैसे ही आप ओपन पर क्लिक करेंगे तो आपके पास लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ओप्सन आएगा जिसमे से आप अपने अनुसार भाषा का चुनाव कर सकते है
भाषा का चुनाव करने के बाद आपके पास Enter Your Phone Number का Option आएगा जिसमे आप अपने Bank से Attached मोबाइल नंबर इन्सर्ट करे
अब आपसे SMS, Contact,और Location के लिए परमिशन मांगी जाएगी जिसमे आपको Allow करना है
अब आप अपनी गूगल अकाउंट की E-mail ID से रिलेटेड इनफार्मेशन add करके Continue Press करे
उसके बाद आपके मोइले नंबर पर गूगल तेज़ अप्प की तरफ से एक OTP सेंड किया जायेगा जिसे अप्प Autometically वेरीफाई कर लेगा
OTP वेरीफाई होने के बाद तेज़ अप्प की तरफ से PIN Create करने क लिए पूछा जायेगा जिसमे आप अपने अनुसार पिन क्रिएट कर सकते है


आप जैसे ही पिन क्रिएट करेंगे आपका Account बन जायेगा और आप अब इसे Use कर पाएंगे




Tez app से Bank Account कैसे जोड़े
Tez App के होम पेज पर ऐड बैंक अकाउंट लिखा हुआ आएगा वहा क्लिक करने के बाद आपको सभी बैंक की लिस्ट आएगी जिसमे से आप अपना बैंक सेलेक्ट करे
बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपसे फ़ोन कॉल की परमिशन मांगी जाएगी आपका जो मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड है उसे सेलेक्ट करके Allow कर दे
इस step के लिए आपके पास 1.5 रुपये से ज्यादा का बैलेंस होना चाहिए क्योकि 1.5 रुपये का चार्ज वेरिफिकेशन मेसेज के तौर पर कटौती की जाएगी
इसके बाद आपके सामने Bank की डिटेल्स show होगी वहा पर आपको “Enter UPI PIN” दिखाई देगा उसे प्रेस करे और कोई भी 4 डिजिट का पिन एन्टर करे यह पिन आपको हमेशा याद रखना है क्योकि यह पिन जब भी आप कोई transaction करेंगे उस समय आपसे माँगा जायेगा


UPI PIN एन्टर करने के बाद आपका बैंक अकाउंट Google Tez App के साथ Link (जुड़) हो जायेगा

Google Tez App से पैसे कैसे कमाए


दोस्तों अब हम बात करते है कि आप Tez App को Use करके पैसे कैसे Earn कर सकते है


Google इस app को ज्यादा से ज्यादा promote कर रहा है तो जो कोई भी इस app को install करेगा गूगल उसे 51 रुपये कैशबैक देगा लेकिन ये app आपको referral Link से download करनी होगी तभी आपको और मुझे दोनों को 51-51 रुपये मिलेंगे अगर आप बिना referral लिंक के downlod करते है मतलब डायरेक्ट प्ले स्टोर से download करते है तो आपको 51 रुपये का कैशबैक रिवॉर्ड नहीं मिलेंगा


51 रुपये का कैशबैक रिवॉर्ड पाने के लिए आपको किसी भी तेज़ यूजर को 1 रुपये का Transaction करना होगा


जैसे ही आप तेज़ यूजर को 1 रुपये का Transaction करेंगे वैसे ही आपके अकाउंट में 51 रुपये आ जांयेंगे


51 रुपये तो आपको अप्प install करने और First Transaction पर मिल रहा है अब आगे जानते है आप कैसे इस अप्प से 9000 रुपये Earn कर सकते है
Invite Friends and Earn


आपको अपने friends या फॅमिली मेम्बेर्स को Invite करना है अगर कोई भी आपकी referral link से app download करता है तो आपको और आपके फ्रेंड दोनों को 51 रुपये का बोनस मिलेगा


आप अपनी referral link “OFFERS” में जाकर प्राप्त कर सकते है आपके referral link द्वारा 176 ज्वाइन करेंगे तो आपको रुपये 8976 और उन सभी 176 लोगो को भी 51-51 रुपये मिलेंगे


इस तरह से आप 9000 रुपये आसानी से Earn कर सकते है

Features & Conditions
Tez App की मदद से आप बैंक To बैंक payment सिर्फ मोबाइल नंबर से कर सकते है
एक Tez User अधिकतम 9000 रुपये ही एक साल में earn कर सकता है
Referral बोनस तभी मिलेगा जब कोई यूजर आपकी रेफ्फेरल link से App download करेगा
किसी भी तेज़ यूजर के साथ कभी भी payment की लेन-देन कर सकते है
इस ऑफर की वैलिडिटी 1 अप्रैल 2018 तक है


तो आप इस तरह से बहुत ही कम समय में google tez app से पैसे कमा सकते है


दोस्तों उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आई होगी

Post a Comment

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search